ईको पर्यटन अनुभूति कार्यक्रम

Eco-tourism and cognition Program madhya pradesh

प्रश्न-15 दिसंबर, 2017 से 15 जनवरी, 2018 के मध्य किस राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को वन, वन्य-प्राणी एवं पर्यावरण संरक्षण से संबंधित जानकारी प्रदान करने हेतु अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है?
(a) झारखंड
(b) छत्तीसगढ़
(c) मध्य प्रदेश
(d) मणिपुर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 15 दिसंबर, 2017 से 15 जनवरी, 2018 के बीच मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को वन, वन्यप्राणी एवं पर्यावरण संरक्षण से संबंधित जानकारी प्रदान करने हेतु अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
  • इस कार्यक्रम के अंतर्गत 1 लाख बच्चों को इस कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा।
  • अनुभूति कार्यक्रम के तहत चयनित छात्रों को वनों का भ्रमण करवाया जाएगा।
  • वनों के भ्रमण के साथ ही उन्हें पर्यावरण संरक्षण, जैव-विविधता, पक्षी-दर्शन, वन-औषधि और वन-प्रबंधन के विषय में जानकारी दी जाएगी।
  • कार्यक्रम में प्रत्येक वन परिक्षेत्र में 225 स्कूली विद्यार्थियों को शामिल किया जाएगा और एकदिवसीय ईको कैंप आयोजित किया जाएगा।

संबंधित लिंक
http://dprmp.org/NewsDetail.aspx?newsid=490414&disid=29