इथेनॉल मूल्य में पुनरीक्षण व्यवस्था को मंजूरी

ethanol rate review
प्रश्न-हाल ही में सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों द्वारा इथेनॉल खरीद के लिए मूल्यों में पुनरीक्षण व्यवस्था को मंजूरी दी गई जिसकी अवधि होगी-
(a) एक वर्ष
(b) दो वर्ष
(c) 6 माह
(d) 10 माह
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 3 सितंबर, 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने इथेनॉल मूल्य में पुनरीक्षण व्यवस्था को मंजूरी दी गई।
  • यह मंजूरी एक वर्ष की अवधि (1 दिसंबर, 2019 से 30 नवंबर वर्ष 2020 तक) के लिए प्रदान की गई है।
  • समिति ने इथेनॉल आपूर्ति वर्ष के दौरान आगामी चीनी उत्पादन मौसम वर्ष 2019-20 के लिए ईपीबी (इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल) कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न कच्चे मालों से निर्मित इथेनॉल की ऊंची कीमत तय करने समेत निम्न मंजूरियां दी हैं-

1.  सी हेवी मोलेस तरीके से प्राप्त इथेनॉल की कीमत 43.46 रुपये/लीटर से बढ़कर 43.75 रुपये/लीटर होगी।

2. बी हेवी मोलेस तरीके से प्राप्त इथेनॉल की कीमत 52.43 रुपये/लीटर से बढ़कर 54.27 रुपये/लीटर होगी।

3.  गन्ने से प्राप्त रस/चीन/चीनी सिरप तरीके से प्राप्त इथेनॉल की कीमत 59.48 रुपये/लीटर तय की गई है।

4.  इसके अलावा जीएसटी एवं परिवहन शुल्क भी देय होंगे।

5. तेल कंपनियों को इथेनॉल के लिए प्राथमिकता के साथ आपूर्ति जारी रखने की सलाह दी गई है।

  • गौरतलब है कि पेट्रोल में इथेनॉल की अधिक मात्रा में मिश्रण करने से अनेक लाभ हैं।
  • इससे आयात पर निर्भरता में कमी होगी, कृषि क्षेत्र को समर्थन प्राप्त होगा, अधिक पर्यावरण अनुकूल ईंधन का प्रयोग होगा तथा कम प्रदूषण के साथ किसानों को अतिरिक्त लाभ होगा।
  • इसका ध्येय वैकल्पिक और पर्यावरण अनुकूल ईंधनों के इस्तेमाल को बढ़ावा देना है, जिससे पर्यावरण प्रदूषित न हो।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1583961