इंदिरा गृह ज्योति योजना

प्रश्न-फरवरी, 2019 में किस राज्य सरकार द्वारा राज्य में इंदिरा गृह ज्योति योजना शुरू करने हेतु मंजूरी प्रदान की गई है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) छत्तीसगढ़
(c) राजस्थान
(d) कर्नाटक
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 07 फरवरी, 2019 में संपन्न मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य में इंदिरा गृह ज्योति योजना को शुरू करने हेतु मंजूरी प्रदान की गई।
  • इस योजनांतर्गत हितग्राहियों को 100 यूनिट तक बिजली खपत करने पर अधिकतम 100 रुपये का बिल देना होगा।
  • प्रचलित टैरिफ और विद्युत शुल्क जोड़ने पर 100 रुपये से कम बिल होने पर वास्तविक राशि ही देना होगा।
  • इस योजना में सरल बिजली स्कीम के सभी उपभोक्ता शामिल होंगे।
  • यह योजना 25 फरवरी या इससे बाद प्रारंभ होने वाली आगामी बिलिंग से लागू होगी।
  • ग्रामीण क्षेत्र में 500 वॉट तक के संयोजित भार वाले अनमीटर्ड उपभोक्ताओं की बिलिंग, आयोग टैरिफ आदेश में निर्देशित दर से करेगा, जबकि शहरी क्षेत्रों में बिलिंग मीटर के आधार पर की जाएगी।
  • अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन (बीपीएल) करने वाले घरेलू सरल उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ प्राप्त होगा साथ ही उन्हें वर्तमान में प्राप्त ऊर्जा और ईंधन प्रभार में मिलने वाली छूट भी जारी रहेगी।
  • 100 यूनिट से अधिक की खपत होने पर हितग्राही को नियत प्रभार में होने वाली वृद्धि के अंतर का राशि स्वयं देना होगा।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.mpenergy.nic.in/sites/default/files/Indira%20Grih%20Jyoti%20Yojana.pdf