इंडिया मोबाइल कांग्रेस, 2018

प्रश्न-25-27 अक्टूबर, 2018 के मध्य इंडिया मोबाइल कांग्रेस के दूसरे संस्करण का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a) मुंबई
(b) नई दिल्ली
(c) भुवनेश्वर
(d) कोलकाता
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 25-27 अक्टूबर, 2018 के मध्य इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) के दूसरे संस्करण का आयोजन एरो सिटी नई दिल्ली में किया गया।
  • आईएमसी, 2018 का मुख्य विषय (Theme) – ‘‘नए डिजिटल क्षितिज – जुड़ाव, सृजन और नवीनता’’ (New Digital Horizons- Connect. Create. Innovate) था।
  • इसका आयोजन दूरसंचार विभाग (DoT), भारत सरकार और सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) द्वारा किया गया।
  • संचार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने इसका उद्घाटन किया।




  • इस अवसर पर उन्होंने घोषणा की कि दूरसंचार सेवा प्रदाताओं, इंटरनेट सेवा प्रदाताओं और वर्चुअल नेटवर्क ऑपरेटरों के स्वामित्व एवं परिचालन वाले 1 मिलियन वाई-फाई हॉट स्पॉट के देशव्यापी साझा अंतर-प्रचालनीय प्लेटफॉर्म ‘भारत वाई-फाई’ का शुभारंभ देशभर में किया जाएगा।
  • उद्घाटन समारोह के दौरान राष्ट्रीय आवृत्ति आवंटन योजना (NFAP), 2018 प्रस्तुत की गई।
  • एनएफएपी के तहत वायरलेस एक्सेस सेवाओं और रेडियो लोकल एरिया नेटवर्क (आउटडोर) के लिए 5जी-एचजेड बैंड में 605 मेगाहर्ट्ज लाइसेंस मुफ्त स्पेक्ट्रम जारी किया गया।
  • इस कार्यक्रम में एशिया-प्रशांत क्षेत्र की 300 से भी अधिक कंपनियां और 20 देश भाग ले रहे हैं।

लेखक -विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक…
http://www.pib.nic.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1550991
http://www.pib.nic.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1550810