इंडिया फॉर ह्यूमैनिटा-जयपुर फुट’ का आयोजन

प्रश्न-हाल ही में ‘इंडिया फॉर ह्यूमैनिटी-जयपुर फुट’ कार्यक्रम का आयोजन कहां किया गया है?
(a) लंदन
(b) दिल्ली
(c) वाशिंगटन
(d) काठमाण्डू
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 20 नवंबर, 2019 को ‘इंडिया फॉर ह्यूमैनिटी’ कार्यक्रम के तहत ‘जयपुर फुट’ का आयोजन संयुक्त राज्य अमेरिका की राजधानी ‘वाशिंगटन’ में किया गया।
  • ‘जयपुर फुट’ ‘भगवान महावीर विकलांग सहज समिति (BMVSS) जयपुर, स्थित संस्था का एक कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य शारीरिक रूप से दिव्यांग लोगों को मुफ्त में कृत्रिम अंग प्रदान करना है। इसके लिए संस्था समय-समय पर दुनिया भर में शिविर आयोजित करती है।
  • यूएस कैपिटल हिल में आयोजित ‘जयपुर फुट’ कार्यक्रम इसके वैश्विक विस्तार व मानवतावादी दृष्टिकोण में वृद्धि करता है।
  • संयुक्त राज्य अमेरिका में शीर्ष राजनयिक ‘हर्षवर्धन शृंगला’ ने कहा कि यह महात्मा गांधी की 150वीं जयंती समारोह के एक हिस्से के रूप में भारतीय दूतावास द्वारा आयोजित किया गया है।
  • यह भारत द्वारा मानवता की सेवा करने की एक कूटनीतिक पहल है जो ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ पर आधारित है।
  • इस कार्यक्रम के तहत BMVSS ने वियतनाम, इराक, मलावी, नेपाल, सेनेगल, तंजानिया, मिस्र, नामीबिया और बांग्लादेश में शिविरों का आयोजन किया। इस शिविरों में कुल 5152 अंगों की फिटिंग की गई।
  • जयपुर फुट के संस्थापक और मुख्य संरक्षक ‘देवेंद्र राज मेहता’ हैं।
  • इस संस्था ने अब तक भारत और दुनिया के अन्य हिस्सों में 1.8 मिलियन लोगों का पुनर्वास किया है।
  • अब तक इसने 33 देशों में 78 शिविर आयोजित किए हैं।
  • अपने अभिनव उपायों के माध्यम से जयपुर फुट 100 डॉलर में एक कृत्रिम अंग का निर्माण करने में सक्षम है, जो कि अमेरिका में 15000 डॉलर में बेचा जाता है।

लेखक-विमलेश कुमार पाण्डेय

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.business-standard.com/article/news-ani/india-for-humanity-event-organised-at-us-capitol-to-commemorate-mahatma-gandhi-s-150th-birth-anniversary-119112100392_1.html
https://www.aninews.in/news/world/us/india-for-humanity-event-organised-at-us-capitol-to-commemorate-mahatma-gandhis-150th-birth-anniversary20191121101412/