इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का शुभारंभ

PM Modi launches India Post Payments Bank

प्रश्ननिम्नलिखित कथनों में से कौनसा कथन सही नहीं है?
(a)  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 सितंबर, 2018 को इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का शुभारंभ किया।
(b) बैंक की 650 शाखाएं और 3250 कार्य-कलाप केंद्र होंगे।
(c)  बैंक में भारत सरकार की हिस्सेदारी 100% होगी।
(d) भारत में 1.50 लाख डाकघर हैं।
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 1 सितंबर, 2018 को तालकटोरा स्टेडियम, नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक’ (IPPB) का शुभारंभ किया।
  • ध्यातव्य है कि आईपीपीबी की परिकल्पना आम आदमी के लिए एक सुगम, किफायती एवं विश्वसनीय बैंक के रूप में की गई है।
  • शुभारंभ के दिन आईपीपीबी की देशभर के 650 जिलों में शाखाएं खोली गई।
  • 31 दिसंबर, 2018 तक देशभर के सभी 1.55 लाख डाक घर आईपीपीबी प्रणाली से जुड़ जाएंगे।
  • यह बैंक बचत एवं चालू खाता, धन हस्तांतरण प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण बिल एवं उपयोगिता भुगतान और उद्यम तथा वाणिज्यिक भुगतान जैसी सुविधाएं प्रदान करेगा।
  • यह बैंक 1 लाख रुपये तक की जमाएं स्वीकार करेगा।
  • किसी खाते में 1 लाख रु. से अधिक की जमाएं स्वतः डाक घर बचत खाते में परिवर्तित हो जाएंगी।
  • यह बैंक बचत खातों पर 4% ब्याज प्रदान करेगा।
  • आईपीबीबी में भारत सरकार की 100% हिस्सेदारी है।
  • बैंक को देशभर में फैले डाक विभाग के 3 लाख से अधिक डाकियों एवं ग्रामीण डाक सेवकों के विशाल नेटवर्क का लाभ प्राप्त होगा।
  • बैंक को लगभग 17 करोड़ डाक बचत बैंक (PSB) खातों को जोड़ने की अनुमति होगी।
  • इस बैंक से केंद्र सरकार के वित्तीय समावेशन के लक्ष्यों को शीघ्रता से पूरा करने में मदद मिलेगी।

संबंधित लिंक…
https://timesofindia.indiatimes.com/business/india-business/pm-modi-launches-india-post-payments-bank-things-to-know/articleshow/65634966.cms
https://www.business-standard.com/article/current-affairs/pm-modi-set-to-launch-india-post-payments-bank-today-10-things-to-know-118090100361_1.html
https://www.business-standard.com/article/economy-policy/banking-services-at-doorstep-modi-to-launch-india-post-payments-bank-today-118083101163_1.html
https://navbharattimes.indiatimes.com/state/uttar-pradesh/gorakhpur/indian-post-payments-bank-inaugurated-by-dinesh-sharma/articleshow/65638042.cms