इंडसफूड-II, 2019

India to host a Mega International Food & Beverage Trade show – ‘Indus Food’ in January, 2018

प्रश्न-14-15 जनवरी, 2019 को आयोजित होने वाले विश्व खाद्य सुपर मार्केट इंडसफूड-II का आयोजन कहां किया जाएगा?
(a)  लखनऊ
(b) नई दिल्ली
(c)  ग्रेटर नोएडा
(d) भोपाल
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 7 सितंबर, 2018 को भारत एवं बांग्लादेश चैम्बर ऑफ कामर्स के अध्यक्षों के मध्य वार्ता के पश्चात ढाका के मोहाखली स्थित नितोलभवन में इंडसफूड, 2019 के संबंध में विभिन्न घोषणाएं की गई।
  • भारतीय स्रोतों से खाद्य एवं पेय आवश्यकताओं को पूरा करने के उद्देश्य से ढाका स्थित भारत-बांग्लादेश चैंबर ऑफ कामर्स इंडसफूड-II, 2019 में खाद्य एवं पेय क्षेत्र के खरीददारों के विशाल समूह के साथ भाग लेगा।
  • वर्तमान में भारत व्यापार संवर्धन परिषद (टीपीसीआई) के अध्यक्ष श्री अशोक सेठी हैं।
  • टीपीसीआई सार्क देशों से अधिक से अधिक खरीददारों को आकर्षित करने का कार्य कर रहा है ताकि उन्हें भारत से अपनी खाद्य व पेय जरूरतों को पूरा करने में सहायता मिल सके।
  • उक्त बैठक के दौरान टीपीसीआई ने कहा कि उसे आशा है कि 14-15 जनवरी, 2019 को ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने वाले विश्व खाद्य सुपर मार्केट इंडसफूड-II में 50 देशों के 600 वैश्विक खरीददार और 500 से ज्यादा भारतीय निर्यातक व उत्पादक भाग लेंगे।

संबंधित लिंक…
http://agriexchange.apeda.gov.in/news/NewsSearch.aspx?newsid=25991
http://www.indusfood.co.in/assets/pdf/Indus%20Food%20Buyers%20Brochure.pdf
http://www.indusfood.co.in/assets/pdf/Indus%20Food%20Post%20Show%20Report.pdf