इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल परीक्षण

प्रश्न-23 सितंबर, 2018 को भारत ने कहां से इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल परीक्षण किया?
(a) बालासोर
(b) पोखरण
(c) जैसलमेर
(d) बंगाल की खाड़ी
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 23 सितंबर, 2018 को भारत ने ओडिशा के बालासोर स्थित डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम द्वीप (व्हीलर द्वीप), के एकीकृत परीक्षण रेंज (ITR) से इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल परीक्षण किया।
  • यह पृथ्वी रक्षा यान (PDV: Prithvi Defence Vechicle) मिशन पृथ्वी के वायुमंडल में 50 किमी. से ऊपर की ऊंचाई पर लक्ष्य को निशाना बनाने के लिए है।
  • इस मिसाइल का निर्माण डीआरडीओ द्वारा किया गया है।
  • इससे पूर्व 11 फरवरी, 2018 को इसका सफल परीक्षण किया गया था।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक
https://timesofindia.indiatimes.com/india/india-conducts-successful-interceptor-missile-test-at-night/articleshow/65925522.cms