इंटरनेशनल गर्ल्स इन आईसीटी डे

International Girls in ICT Day 2022

प्रश्न-वर्ष 2022 में इंटरनेशनल गर्ल्स इन आईसीटी डे कब मनाया गया?
(a) 25 अप्रैल
(b) 26 अप्रैल
(c) 23 अप्रैल
(d) 28 अप्रैल
उत्तर—(d)
संबंधित तथ्य

  • 28 अप्रैल‚ 2022 को ‘इंटरनेशनल गर्ल्स इन आईसीटी डे’ (International Girls in ICT Day) मनाया गया।
  • यह दिवस प्रतिवर्ष अप्रैल माह के चौथे गुरुवार का मनाया जाता है।
  • मुख्य विषय-‘‘पहुंच और सुरक्षा’ (Access and Safety)।
  • उद्देश्य-लड़कियों और युवा महिलाओं के लिए विज्ञान‚ प्रौद्योगिकी‚ इंजीनियरिंग और गणित (STEM) में कैरियर बनाने हेतु प्रोत्साहित करना।
  • वर्ष 2011 में अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ (ITU) ने इस दिवस को मनाए जाने की घोषणा की थी।

लेखक- विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.itu.int/women-and-girls/girls-in-ict/