इंग्लैंड के पूर्व फुटबॉल कप्तान का अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास

Wayne Rooney has retired from international football

प्रश्न-हाल ही में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने वाले पूर्व इंग्लिश कप्तान वेन रूनी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इंग्लैंड के लिए कितने गोल किए हैं?
(a) 63
(b) 93
(c) 53
(d) 73
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • इंग्लैंड के फुटबॉलर और पूर्व कप्तान वेन रूनी ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास की घोषणा कर दी। (23 अगस्त, 2017)
  • इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक गोल दागने का रिकॉर्ड रूनी के नाम है।
  • इन्होंने 119 मैचों में 53 गोल दागे हैं।
  • रूनी इंग्लिश क्लब एवर्टन और मैनचेस्टर यूनाइटेड के खिलाड़ी भी रहे हैं।
  • रूनी ने मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए 393 मैचों में सर्वाधिक 183 गोल किए हैं।
  • रुनी ने वर्ष 2003 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध अपना पहला अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल मैच खेला था।
  • उस वक्त रूनी इंग्लैंड के लिए खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी थे।
  • इनका यह रिकॉर्ड मई, 2006 में थियो वाल्कॉट ने तोड़ दिया।

संबंधित लिंक
http://www.bbc.com/sport/football/41027204
http://edition.cnn.com/2017/08/23/football/wayne-rooney-everton-england-international-football-retirement/index.html
http://www.mirror.co.uk/sport/football/news/wayne-rooney-retires-england-football-11038647?service=responsive