इंग्लिश क्रिकेटर का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास

प्रश्न-हाल ही में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के किस पूर्व कप्तान और बल्लेबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया?
(a) इयान बेल
(b) केविन पीटरसन
(c) एलिस्टर कुक
(d) मैट प्रिऑर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • इंग्लैंड के 37 वर्षीय क्रिकेटर केविन पीटरसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया। (17 मार्च, 2018)
  • इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने वर्ष 2004 में हरारे जिम्बॉब्वे के विरुद्ध अपना अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया था।
  • पीटरसन IPL में दिल्ली डेयरडेविल्स, राइजिंग पुणे सुपर जाइंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू, सनराइजर्स हैदराबाद जैसी टीमों की ओर से खेल चुके हैं।
  • पीटरसन का अंतरराष्ट्रीय कॅरियर एक नजर में-
  • टेस्ट-104 मैच, 181 पारियों में 47.28 की औसत से 8181 रन, उच्चतम स्कोर 227 रन।
  • एकदिवसीय-136 मैच, 125 पारियों में 40.73 की औसत से 4440 रन, उच्चतम स्कोर 130 रन।
  • अंतरराष्ट्रीय टी-20-37 मैच, 36 पारियों में 37.93 की औसत से 1176 रन, उच्चतम स्कोर 79 रन।
  • पीटरसन ने टेस्ट मैचों में 10, एकदिवसीय मैचों में 7 तथा अंतरराष्ट्रीय टी-20 में 1 विकेट भी प्राप्त किए हैं।

संबंधित लिंक
https://www.telegraph.co.uk/cricket/2018/03/17/kevin-pietersen-appears-confirm-retirement-cricket/
http://www.espncricinfo.com/england/content/player/19296.html