आसियान डिजिटल मंत्रियों की दूसरी बैठक‚ 2022

प्रश्न-हाल ही में आसियान डिजिटल मंत्रियों की दूसरी बैठक कब आयोजित हुई?
(a) 22-26 जनवरी‚ 2022
(b) 20-27 जनवरी‚ 2022
(c) 24-28 जनवरी‚ 2022
(d) 27-29 जनवरी‚ 2022
उत्तर—(c)
संबंधित तथ्य

  • 24-28 जनवरी‚ 2022 के मध्य आसियान डिजिटल मंत्रियों की दूसरी बैठक (2nd ASEAN Digital Ministers Meeting), 2022 वर्चुअली आयोजित हुई।
  • मुख्य विषय-“Digital Transformation: The Engine for ASEAN Economics Recovery From Covid-19” ।
  • भारत के संचार राज्य मंत्री देवूसिंह चौहान और म्यांमार के यातायात एवं संचार मंत्री एडमिरल तिन आंग सान ने बैठक की सह-अध्यक्षता की।
  • बैठक में डिजिटल समावेश और एकीकरण की भावना को मद्देनजर रखते हुए क्षेत्रीय डिजिटल सहयोग को मजबूत बनाने संबंधी विविध प्रासंगिक विषयों पर चर्चा तथा विचार-विमर्श किया गया।
  • इसके साथ ही बैठक में भारत-आसियान डिजिटल कार्य-योजना 2022 को मंजूरी दे दी गई।
  • कार्य-योजना में चोरी हुए और नकली हैंडसेटों के इस्तेमाल से निपटने‚ देशव्यापी सार्वजनिक इंटरनेट के लिए बाई-फाई नेटवर्क इंटरफेस प्रणाली बनाना‚ क्षमता निर्माण और सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र में उभरने वाले पक्षों के बारे में जानकारी साझा करना‚ जैसे इंटरनेट ऑफ थिंग्स‚ 5 जी‚ उन्नत उपग्रह संचार साइबर फोरेंसिक‚ आदि संबंधी प्रणालियां शामिल हैं।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1793449