आर्द्रभूमि (वेटलैंड्स) के संरक्षण हेतु समागम

Sex for the protection of wetlands

प्रश्न-पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में कितनी आर्द्रभूमि (वेटलैंड्स) चिह्नित की गई है?
(a) 50 हजार
(b) 75 हजार
(c) 1.2 लाख
(d) 1.4 लाख
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 18 फरवरी, 2018 को ‘प्रकृति एवं वन्यजीव प्रेमियों का आर्द्रभूमि (वेटलैंड्स) के संरक्षण हेतु समागम’ का आयोजन टोटल जेनएक्स कसाया इन, गोमतीनगर, लखनऊ में किया गया।
  • इसका आयोजन पी.एच.डी. चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री, उ.प्र. ने टर्टल सरवाइवल एलायंस के सहयोग से किया।
  • इस कार्यक्रम में अनेक वनजीवन प्रेमियों ने भागीदारी की।
  • इस कार्यक्रम का मुख्य विषय ‘एडाप्ट ए वेटलैंड’ था।
  • कार्यक्रम के दौरान अनेक प्रकृति प्रेमियों ने आर्द्रभूमि के संरक्षण हेतु संकल्प लिया।
  • इस योजनांतर्गत प्रति दूसरे रविवार को लखनऊ या इसके समीपवर्ती क्षेत्रों में आर्द्रभूमि की सफाई एवं रख-रखाव के साथ-साथ विभिन्न प्रजातियों के अभिलेखीकरण का कार्य किया जाएगा।
  • भविष्य में इन स्थलों को पर्यटक स्थल के रूप में भी विकसित किया जा सकता है।
  • पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में 1.2 लाख आर्द्रभूमि (वेटलैंड्स) चिह्नित किए गए हैं जिसमें लगभग 12.5 लाख हेक्टेयर भूमि निहित है।
  • उत्तर-प्रदेश में 14 पक्षी बिहार और 25 महत्वपूर्ण बर्डिंग (पक्षी) क्षेत्र है जो वस्तुतः स्वच्छ जल से पूरित आर्द्रभूमि हैं।
  • प्रदेश का राज्य पक्षी सारस और राज्य पशु वारहसिंघा आर्द्रभूमि से संबंधित है।

संबंधित लिंक
http://information.up.nic.in/attachments/files/5a89771a-1cf4-48a9-9c19-45200af72573.pdf