आर्थिक स्वतंत्रता सूचकांक, 2018

प्रश्न-हाल ही में प्रसिद्ध अमेरिकी थिंक टैंक ‘द हेरिटेज फाउंडेशन’ द्वारा जारी आर्थिक स्वतंत्रता सूचकांक, 2018’ से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i)   इस सूचकांक में सिंगापुर को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है।
(ii) भारत को 130वां स्थान प्राप्त हुआ है।
(iii) सूचकांक में भारत ने 13 स्थानों की वृद्धि दर्ज की है।
(iv) सूचकांक में उत्तर कोरिया को सबसे निचला स्थान प्राप्त हुआ है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही हैं-
(a)  (i) एवं (iii)
(b) (ii) (iii) एवं (iv)
(c)  (i) एवं (ii)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • हाल ही में प्रसिद्ध अमेरिकी थिंक टैंक ‘द हेरिटेज फाउंडेशन’ द्वारा 24वां आर्थिक स्वतंत्रता सूचकांक (Economic Freedom Index)-2018  जारी किया गया।
  • आर्थिक स्वतंत्रता सूचकांक (EFI) विश्व के विभिन्न देशों में दी गई आर्थिक स्वतंत्रताओं का तुलनात्मक अध्ययन करने का बहुआयामी सूचकांक है।
  • यह सूचकांक 12 मापकों के चार स्तंभों-कानून, सीमित सरकार, नियामक दक्षता और खुले बाजार के आधार पर बनाया जाता है।
  • विभिन्न देशों में आर्थिक स्वतंत्रता की स्थिति को मापने के लिए अमेरिका के ‘द हेरिटेज फाउंडेशन’ द्वारा वर्ष 1995 से प्रतिवर्ष आर्थिक स्वतंत्रता सूचकांक जारी किया जा रहा है।
  • आर्थिक स्वतंत्रता सूचकांक, 2018 में शामिल कुल 186 देशों में से 180 देशों को रैकिंग प्रदान की गई है।
  • इस सूचकांक में कुल 180 देशों में 102 देशों के स्कोर में वृद्धि दर्ज की गई है, जबकि 75 देशों के स्कोर गिरावट और 3 देशों का स्कोर अपरिवर्तित है।
  • इस सूचकांक में शामिल कुल 180 देशों का वर्गीकरण निम्न श्रेणियों में किया गया है-
  • (i) 6 देश-‘स्वतंत्र’ (Free), स्कोर-(100-80)
  • (ii) 28 देश-‘प्रायः स्वतंत्र’ (Mostly Free), स्कोर (79.9-70 के मध्य)
  • (iii) 62 देश-‘नियंत्रित रूप से स्वतंत्र’ (Moderately free), स्कोर-(69.9-60) के मध्य
  • (iv) 63 देश-‘प्रायः गैर स्वतंत्र’ (Mostly unfree),  स्कोर-(69.9-60 के मध्य)
  • (v) 21 देश-‘दमित’ (Repressed),  स्कोर-(49.9-0 के मध्य)
  • इस सूचकांक में शीर्ष पांच स्थान प्राप्त करने वाले देश क्रमशः हैं-
  • (i) हांगकांग-(स्कोर-90.2), (ii) सिंगापुर (स्कोर-88.8), (iii) न्यूजीलैंड (स्कोर-84.2),
  • (iv) स्विट्जरलैंड (स्कोर-81.7) तथा (v) ऑस्ट्रेलिया (स्कोर-80.9)।
  • इस सूचकांक में निचले पांच स्थान प्राप्त करने वाले देश क्रमशः हैं-(180) उत्तर कोरिया (स्कोर-5.8), (179) वेनेजुएला (स्कोर-25.2), (178) क्यूबा (स्कोर-31.9), (177) कांगो रिपब्लिक (स्कोर-38.9) तथा (176) इरीट्रिया (स्कोर-41.7)।
  • इस सूचकांक में भारत को 130वां स्थान प्राप्त हुआ है। इसका स्कोर-54.5 है।
  • इस वर्ष इस सूचकांक में भारत ने 13 स्थानों की वृद्धि दर्ज की।
  • जबकि गत वर्ष भारत इस सूचकांक में 143वें स्थान पर था।
  • भारत के पड़ोसी देशों में भूटान को 87वां, चीन को 110वां, श्रीलंका को 111वां, बांग्लादेश को 128वां तथा पाकिस्तान को 131वां स्थान प्राप्त हुआ है।

संबंधित लिंक
https://www.heritage.org/international-economies/commentary/2018-index-economic-freedom
https://www.heritage.org/index/ranking
https://www.heritage.org/index/pdf/2018/book/index_2018.pdf