आरबीआई द्वारा ‘भारत में भुगतान एवं निपटान प्रणालीः विजन 2019-2021 प्रकाशित

PAYMENT AND SETTLEMENT SYSTEMS IN INDIA VISION
प्रश्न-15 मई, 2019 को भारतीय रिजर्व बैंक ने भारत में ‘भुगतान एवं निपटान प्रणाली विजन, 2019-2021’ प्रकाशित किया। इसका उद्देश्य है-
(a) वित्तीय समावेशन को बढ़ाना
(b) प्रत्येक भारतीय को अधिकाधिक ई-भुगतान विकल्पों तक पहुंच बनाने हेतु सशक्त बनाना
(c) स्वयं सहायता समूहों का डिजिटलीकरण
(d) एनपीए को रोकने में डिजिटलीकरण की सहायता लेना
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 15 मई, 2019 को भारतीय रिजर्व बैंक ने भारत में ‘भुगतान एवं निपटान प्रणालीः विजन 2019-2021’ प्रकाशित किया।
  • इसका उद्देश्य प्रत्येक भारतीय को ज्यादा से ज्यादा ई-भुगतान विकल्पों तक पहुंच बनाने हेतु सशक्त बनाना है।
  • क्योंकि ई-भुगतान विकल्प सुरक्षित, विश्वासयुक्त, सुविधाजनक, त्वरित और सस्ते हैं।
  • भुगतान प्रणाली विजन, 2021 का, अपने 36 विशिष्ट कार्य बिन्दुओें और 12 विशिष्ट परिणामों सहित निम्न उद्देश्य हैं-

      (a) शीघ्र शिकायत निवारण सहित ग्राहक अनुभव में सुधार करना

      (b) भुगतान इको-सिस्टम और इन्फ्रॉस्ट्रक्चर को सक्षम बनाना

   (d) भावी विनियमों को लागू करना तथा

    (e) जोखिम-केंद्रित पर्यवेक्षण करना।

  • आरबीआई वर्ष 2019-2021 की अवधि के दौरान इस विजन में उल्लिखित दृष्टिकोण को लागू करेगा।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें… 

https://www.rbi.org.in/Scripts/PublicationVisionDocuments.aspx?Id=921

https://www.dailypioneer.com/2019/business/rbi-releases–vision-2021–for-payment-systems-for–cash-lite–society.html