आरबीआई के नए कार्यपालक निदेशक

RBI appoints New Executive Director

प्रश्न-हाल ही में किसने भारतीय रिजर्व बैंक के नए कार्यपालक निदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया?
(a) सुरेखा मरांडी
(b) मालविका सिन्हा
(c) बी.पी. कानूनगो
(d) एम. राजेश्वर राव
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 3 अप्रैल, 2017 को श्री बी.पी. कानूनगो की उप-गवर्नर के रूप में नियुक्ति किए जाने पर मालविका सिन्हा को कार्यपालक निदेशक (ED) के रूप में नियुक्त किया गया।
  • 3 अप्रैल, 2017 को इन्होंने अपने पद पर कार्यभार ग्रहण किया।
  • कार्यपालक निदेशक के रूप में मालविका सिन्हा विदेशी मुद्रा विभाग सरकारी और बैंक लेखा विभाग और आंतरिक ऋण प्रबंध विभाग देखेंगी।
  • इससे पूर्व वह आरबीआई के सहकारी बैकिंग पर्यवेक्षण विभाग में प्रधान मुख्य महाप्रबंधक थीं।

संबंधित लिंक
https://www.rbi.org.in/scripts/BS_PressReleaseDisplay.aspx?prid=40062
https://www.rbi.org.in/hindi/Scripts/PressReleases.aspx?ID=31739