आयुष मंत्रालय और भारतीय विज्ञापन मानक परिषद के मध्य समझौता ज्ञापन

AYUSH and Advertising Standards Council of India sign MoU to co-regulate misleading advertisements in the AYUSH sector

प्रश्न-20 जनवरी, 2017 को आयुष मंत्रालय व भारतीय विज्ञापन मानक परिषद ने किस हेतु एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया?
(a) गुणवत्ता सुधार
(b) वाणिज्यीकरण
(c) भ्रामक विज्ञापनों के सह-विनियमन
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 20 जनवरी, 2017 को आयुष क्षेत्र में भ्रामक विज्ञापनों के सह-विनियमन के लिए आयुष मंत्रालय व भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (ASCI) के मध्य एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआ।
  • इस समझौता ज्ञापन पर आयुष मंत्रालय में सलाहकार (आयुर्वेद) डॉ.जी.सी. कटोच और एएससीआई के अध्यक्ष एस.के.स्वामी ने हस्ताक्षर किए।
  • एएससीआई प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में आयुर्वेद, योग व प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी औषधियों, उपचारो और संबंधित सेवाओं के संबंध में भ्रामक विज्ञापनों की निगरानी करेगा।
  • आयुष मंत्रालय द्वारा एएससीआई को स्वतः निगरानी अधिदेश दिया गया है। ताकि आयुष क्षेत्र में संभावित भ्रामक विज्ञापनों को अभिनिर्धारित कर इसकी उपभोक्ता शिकायत परिषद (CCC) के माध्यम से शिकायतों पर कार्यवाही की जाए।
  • आयुष मंत्रालय भी भ्रामक विज्ञापनों के विरुद्ध प्राप्त शिकायतों को एएससीआई को भेजेगा जिनकी एएससीआई नियमावली और दिशा-निर्देशों का प्रयोग कर समीक्षा की जाएगी।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=59194
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=157548
https://twitter.com/PIB_India/status/822437050531987457
https://twitter.com/moayush/status/822443923222228993
https://ascionline.org/images/pdf/press_release_min_of_ayush_asci_mou.pdf