‘आयुष्मान भारत’ योजना के नए निदेशक

NITI Aayog official appointed PM’s healthcare programme director

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार ने किसे महात्वाकांक्षी ‘आयुष्मान भारत’ योजना का नया निदेशक नियुक्त किया?
(a) मनोज झालानी
(b) डॉ. दिनेश चंद्रा
(c) डॉ. दिनेश अरोड़ा
(d) डॉ. सौम्या स्वामीनाथन
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 14 फरवरी, 2018 को केंद्र सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉ. दिनेश अरोड़ा को महत्वाकांक्षी ‘आयुष्मान भारत’ योजना का निदेशक नियुक्त किया।
  • वह केरल कैडर के 2002 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।
  • वर्तमान में वह नीति आयोग में निदेशक हैं और स्वास्थ्य संबंधी मामले देखते हैं।
  • इसके अलावा वरिष्ठ आईएएस अधिकारी मनोज झालानी को इस योजना का मिशन डायरेक्टर नियुक्त किया गया।
  • उल्लेखनीय है कि आयुष्मान भारत योजना के तहत 10 करोड़ गरीब परिवारों को पांच लाख रुपये तक के इलाज कराने की सुविधा देने की योजना है।
  • केंद्रीय बजट 2018-19 में इस योजना की घोषणा की गई थी।

संबंधित लिंक
https://www.hindustantimes.com/india-news/niti-aayog-official-appointed-pm-s-healthcare-programme-director/story-DPit94YqWbqXkMaXOMDqDI.html