आयुध निर्माणी बोर्ड के नए महानिदेशक एवं अध्यक्ष

प्रश्न-हाल ही में किसने आयुध निर्माणी बोर्ड के नए महानिदेशक एवं अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया?
(a) जे.जी. चतुर्वेदी
(b) पी.के. श्रीवास्तव
(c) राहुल भटनागर
(d) विकास शुक्ला
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 1 जुलाई, 2018 को पी.के. श्रीवास्तव ने आयुध निर्माणी बोर्ड (Ordnance Factory Board) के नए महानिदेशक एवं अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया।
  • इससे पूर्व वह आयुध कारखानों के अपर महानिदेशक और ओएफबी के सदस्य थे।
  • आयुध निर्माणी बोर्ड का मुख्यालय कोलकाता में है।
  • भारतीय आयुध निर्माणियां सबसे पुरानी एवं सबसे बड़ा औद्योगिक ढांचा है जो रक्षा मंत्रालय के रक्षा उत्पादन विभाग के अंतर्गत कार्य करती है।

संबंधित लिंक…
https://www.business-standard.com/article/pti-stories/p-k-shrivastava-new-director-general-of-ordnance-factory-board-118070100392_1.html
https://www.thehindu.com/news/cities/Hyderabad/new-chief-of-ordnance-factory-board/article24315010.ece