आयकर सेतु

FM launches a new tax payer service module 'Aaykar Setu

प्रश्न-‘आयकर सेतु’ क्या है?
(a) नवीन करदाता सेवा मॉड्यूल
(b) मोबाइल ऐप
(c) आयकर जमा करने का एक माध्यम
(d) एक वेब पोर्टल
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 10 जुलाई, 2017 को केंदीय वित्त मंत्री अरूण जेटली ने नई दिल्ली में एक नवीन करदाता सेवा मॉड्यूल ‘आयकर सेतु’ (Aaykar Setu) लांच किया।
  • इस मॉड्यूल को लागू करने का उद्देश्य न केवल बेहतर करदाता सेवा प्रदान करना है बल्कि मूल्यांकन और कर निर्धारण प्राधिकरणों के मध्य प्रत्यक्ष भौतिक अंतर को काम करने में सहायता प्रदान करना भी है।
  • यह मॉड्यूल आयकर विभाग के तहत निहित विभिन्न टैक्स टूल, लाइव चैट सुविधा, गतिशील अपडेट और विभिन्न प्रक्रियाओं से संबंधित महत्वपूर्ण लिंक को एक मॉड्यूल में संकलित करता है।
  • वित्तमंत्री द्वारा मोबाइल पर उपयोग संबंधी अनुभव को और बेहतर करने हेतु एक मोबाइल अनुकूल एंड्रॉयड वर्जन को भी डेस्कटॉप वर्जन के साथ जारी किया गया।
  • करदाता आयकर विभाग में पंजीकृत अपने मोबाइल नंबर पर महत्वपूर्ण टैक्स अपडेट, फार्म और अधिसूचनाओं के विषय में नियमित ताजा जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं।
  • करदाताओं को एसएमएस अलर्ट प्राप्त करने हेतु अपने मोबाइल नंबर को आयकर सेतु मॉडयूल पर पंजीकृत कराना होगा।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=65944
http://www.markettimestv.com/income-tax-launched-new-app-for-income-tax-payers-42107
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=167286
http://www.business-standard.com/article/news-cm/fm-launches-a-new-tax-payer-service-module-aaykar-setu-117071000849_1.html