आपदा प्रबंधन अवसंरचना पर अंतरराष्ट्रीय गठबंधन

प्रश्न-28 अगस्त, 2019 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा नई दिल्ली में सहायक सचिवालय कार्यालय सहित आपदा प्रबंधन अवसंरचना पर अंतरराष्ट्रीय गठबंधन (CDRI) की स्थापना हेतु पूर्वव्यापी स्वीकृति प्रदान की गई। सीडीआरआई को कहां से लांच किया जाना प्रस्तावित है?
(a) न्यूयॉर्क
(b) कटोविस
(c) बॉन
(d) पेरिस
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 28 अगस्त, 2019 को संपन्न केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में नई दिल्ली में सहायक सचिवालय कार्यालय सहित आपदा प्रबंधन अवसंरचना पर अंतरराष्ट्रीय गठबंधन (CDRI-International Coalition for Disaster Resilient Infrastruture) की स्थापना हेतु पूर्व व्यापी स्वीकृति प्रदान की गई।
  • इससे संबंधित प्रस्ताव को प्रधानमंत्री ने 13 अगस्त, 2019 को अनुमोदित किया था।
  • 23 सितंबर, 2019 को न्यूयॉर्क, संयुक्त राज्य अमेरिका में आयोजित होने वाले संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन के दौरान आपदा प्रबंधन अवसंरचना पर अंतरराष्ट्रीय गठबंधन (CDRI) को लांच किया जाना प्रस्तावित है।
  • सोसाइटी पंजीकरण अधिनियम, 1860 के तहत एक संस्था के रूप में सीडीआरआई के सचिवालय की स्थापना नई दिल्ली में ‘सीडीआरआई सोसायटी’ या उपलब्धता के अनुसार इसी प्रकार के नाम से की जाएगी।
  • सीडीआरआई सोसायटी के संघ और उपनियमों के ज्ञापन को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) नियत समय में तैयार करेगा और अंतिम रूप देगा।
  • सीडीआरआई को तकनीकी सहायता और अनुसंधान परियोजनाओं हेतु। वर्ष 2019-20 से वर्ष 2023-24 तक 5 वर्षों की अवधि के लिए भारत सरकार ने 480 करोड़ रुपये (लगभग 70 मिलियन अमेरिकी डॉलर) की सहायता राशि को सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान की है।
  • सीडीआरआई एक ऐसे मंच के रूप में काम करेगा, जहां आपदा और जलवायु लोचशीलता के बुनियादी ढांचे के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी एकत्रित की जाएगी और उसका आदान-प्रदान किया जाएगा।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/newsite/erelease.aspx