आधुनिक करेंसी चेस्ट्स : सेवा शुल्क में वृद्धि

प्रश्न-मुद्रा प्रबंधन संबंधी आधारभूत ढांचे के तहत RBI के 19 निर्गम कार्यालयों का नेटवर्क,…………… करेंसी चेस्ट, देशभर में फैले वाणिज्यिक, सहकारी और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के छोटे सिक्कों के …………… डिपो शामिल हैं।
(a) 3975, 3654
(b) 4260, 3170
(c) 4490, 2965
(d) 4650, 3472
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 23 मई, 2019 को RBI ने उद्घोषणा की कि उसने बड़े आधुनिक करेंसी चेस्ट्स को सेवा शुल्क (Service charges) में बढ़ोत्तरी की अनुमति प्रदान कर दी है।
  • इस अनुमति के तहत बड़े आधुनिक करेंसी चेस्ट्स मौजूदा दर को बढ़ा सकेंगे।

मौजूदा दर

  • गैर-चेस्ट बैंक शाखाओं से 100 पीस के एक पैकेट हेतु 5 रुपये शुल्क लिया जाता है।
  • जिसे बढ़ा कर 8 रुपये प्रति पैकेट किया जा सकता है।

मुद्रा प्रबंधन के लिए भारत में आधारभूत ढांचा (मार्च, 2018)

  • मुद्रा प्रबंधन संबंधी आधारभूत ढांचे के तहत RBI के 19 निर्गम कार्यालयों का नेटवर्क है।
  • साथ ही इसमें 3975करेंसी चेस्ट्स, देशभर में फैले वाणिज्यिक, सहकारी और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के छोटे सिक्कों के 3654 डिपो भी शामिल हैं।
  • करेंसी चेस्टों की संख्या SBI के पास सर्वाधिक (2575) है।
  • इसके राष्ट्रीयकृयत बैंक और निजी क्षेत्र के बैंक के पास करेंसी चेस्ट हैं, जिनकी संख्या क्रमशः 1206 एवं 172 है।
  • छोटे सिक्कों के डिपो की संख्या भी सर्वाधिक SBI के पास ही है।
  • SBI के पास 2447 छोटे सिक्कों के डिपो हैं।
  • इसे बाद क्रमशः राष्ट्रीयकृत बैंक (1022) एवं निजी क्षेत्र के बैंक (168) का स्थान आता है।

लेखक-पंकज पाण्डेय

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.thehindubusinessline.com/money-and-banking/rbi-allows-modern-currency-chests-to-hike-service-charges/article27226024.ece
https://economictimes.indiatimes.com/news/economy/finance/reserve-bank-of-india-issues-norms-for-banks-to-set-up-currency-chests/articleshow/68782656.cms