आतंकवाद निरोधक दिवस

प्रश्न-‘आतंकवाद निरोधक दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 22 मई
(b) 21 मई
(c) 19 मई
(d) 20 मई
उत्तर—(b)
संबंधित तथ्य

  • 21 मई‚ 2022 को देशभर में आतंकवाद निरोधक दिवस (Anti Terrorism Day) मनाया गया।
  • यह दिवस आतंकवाद एवं हिंसा के खतों तथा लोगों‚ समाज एवं देश पर पड़ने वाले इसके प्रभाव के बारे में देश के सभी वर्गों को जागरुक करने के लिए मनाया जाता है।
  • ध्यातव्य है कि 21 मई‚ 1991 को एक बम धमाके में तत्कालीन प्रधामनंत्री राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी।
  • मार्च‚ 2022 में इंस्टीट्यूट फॉर इकोनॉमिक्स एंड पीस (IEP) द्वारा जारी वैश्विक आतंकवाद सूचकांक में भारत आतंकवाद से प्रभावित देशों में 12वें स्थान पर रहा।
  • जबकि आतंकवाद से सबसे प्रभावित देशों में अफगानिस्तान शीर्ष पर है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.mha.gov.in/sites/default/files/AntiTerrorismDayEnglish_13052022.pdf