अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस

प्रश्न-‘अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 19 मई
(b) 25 मई
(c) 21 मई
(d) 20 मई
उत्तर—(c)
संबंधित तथ्य

  • 21 मई‚ 2022 को संपूर्ण विश्व में ‘अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस’ (International Tea Day) मनाया गया।
  • यह दिवस चाय के सतत उत्पादन तथा खपत के पक्ष में गतिविधियों को लागू करने के लिए सामूहिक कार्रवाई को बढ़ावा देने के साथ-साथ भूख और गरीबी से लड़ने में इसके महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने हेतु सहयोग देता है।
  • गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने भारत द्वारा अक्टूबर‚ 2015 में चाय पर खाद्य और कृषि संगठन के अंतर सरकारी समूह की बैठक में दिए गए प्रस्ताव के बाद 21 मई को इस दिवस को घोषित किया था।
  • वर्ष 2019 से पहले प्रमुख चाय‚ उत्पादक देशों-बांग्लादेश‚ श्रीलंका‚ नेपाल‚ वियतनाम‚ इंडोनेशिया‚ केन्या‚ मलावी‚ मलेशिया‚ युगांडा‚ भारत और तंजानिया में 15 दिसंबर को यह दिवस मनाया जाता था।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.firstpost.com/world/international-tea-day-2022-history-significance-and-quotes-all-you-need-to-know-10690301.html