आई.सी.सी. टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली पहले स्थान पर

प्रश्न-आई.सी.सी. द्वारा जारी नवीनतम टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज का खिताब विराट कोहली ने किसे हटाकर प्राप्त किया?
(a) जो रूट
(b) स्टीव स्मिथ
(c) केन विलियम्सन
(d) चेतेश्वर पुजारा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए एजबेस्टन टेस्ट क्रिकेट के बाद आई.सी.सी. द्वारा जारी टेस्ट क्रिकेट बल्लेबाजों की रैंकिंग में विराट कोहली को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
  • इस रैंकिंग में विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को पछाड़कर पहला स्थान प्राप्त किया।
  • स्टीव स्मिथ दिसंबर, 2015 से ही आई.सी.सी. टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज थे।
  • गौरतलब है कि वर्ष 2011 के बाद यह पहली बार है, जब कोई भारतीय बल्लेबाज आई.सी.सी. टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंचा है।
  • विराट से पहले सचिन तेंदुलकर वर्ष 2011 में इस श्रेणी में प्रथम स्थान पर थे।
  • आई.सी.सी. टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंचने वाले विराट भारत के 7वें बल्लेबाज हैं।
  • भारत की ओर से विराट कोहली से पहले टेस्ट रैंकिंग में यह उपलब्धि सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, गौतम गंभीर, सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर और वीरेंद्र सहवाग प्राप्त कर चुके हैं।

संबंधित लिंक…
https://www.icc-cricket.com/rankings/mens/player-rankings/test/batting
https://www.icc-cricket.com/media-releases/794989