आईसीजीएस ‘आर्यमान’ और ‘अतुल्य’ भारतीय तटरक्षक बल में शामिल

Defense/Science

प्रश्न-21 अक्टूबर, 2016 को केरल के कोच्चि में आयोजित एक समारोह में आईसीजीएस ‘आर्यमान’ और ‘अतुल्य’ को भारतीय तटरक्षक बल में शामिल किया गया। यह किसके द्वारा डिजाइन एवं निर्मित है?
(a) गोवा शिपयार्ड लि.
(b) कोचीन शिपयार्ड लि.
(c) मेसर्स शॉफ्ट शिपयार्ड
(d) नौसैनिक विज्ञान एवं तकनीकी प्रयोगशाला
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 21 अक्टूबर, 2016 को केरल के कोच्चि में आयोजित एक समारोह में आईसीजीएस ‘आर्यमान’ और ‘अतुल्य’ को भारतीय तटरक्षक बल में शामिल किया गया।
  • आईसीजीएस ‘आर्यमान’ और ‘अतुल्य’ कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा डिजाइन एवं निर्मित आदेश श्रेणी के 20 ‘तीव्र गश्ती पोतों’ (FPV: Fast Patrol Vessels) की ऋंखला का क्रमशः 18वां तथा 19वां पोत है।
  • 50 मीटर लंबे इस स्वदेशी पोत की विस्थापन क्षमता 317 टन है।
  • यह 33 नॉट की अधिकतम गति से चलने में सक्षम है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=151863