आईबीसी बेस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट पुरस्कार‚ 2021

प्रश्न-28 अप्रैल‚ 2022 को किस टनल को इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस (IBC) बेस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर ‘प्रोजेक्ट’ का पुरस्कार प्राप्त हुआ?
(a) जवाहर टनल
(b) सुभाष चंद्र बोस टनल
(c) अटल टनल
(d) राजेंद्र प्रसाद टनल
उत्तर—(c)
संबंधित तथ्य

  • 28 अप्रैल‚ 2022 को हिमाचल प्रदेश के रोहतांग में सीमा सड़क संगठन (BRO) द्वारा निर्मित अटल-टनल को इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस (IBC) ‘बेस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट’ का पुरस्कार प्राप्त हुआ।
  • इस रणनीतिक सुरंग को वर्ष 2021 में बेस्ट प्रोजेक्ट फॉर एक्सीलेंस इन बिल्ट एनवायरनमेंट के तौर पर आईबीसी के जूरी द्वारा चुना गया था।
  • बीआरओ के महानिदेशक ले. जनरल राजीव चौधरी ने नई दिल्ली में आईबीसी के 25वें वार्षिक सम्मेलन के दौरान यह पुरस्कार प्राप्त किया।
  • यह टनल मनाली को लाहौल-स्पीति घाटी से जोड़ती है।
  • न्यू ऑस्ट्रियन टनलिंग मेथड (NATM) का उपयोग करके बनाई गई इस सुरंग को अक्टूबर‚ 2020 में प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को समर्पित किया था।
  • इसे एक सेमी-ट्रांसवर्स वेंटिलेशन सिस्टम से लैस किया गया है‚ जहां बड़े पंखे अलग से पूरी सुरंग में हवा प्रसारित करते हैं।
  • आपात स्थिति के दौरान निकासी के लिए मुख्य कैरिजवे के नीचे सुरंग क्रास-सेक्शन में एक आपातकालीन सुरंग को एकीकृत किया गया है।
  • सुरंग के अंदर आग की स्थिति में आग को 200 मीटर के क्षेत्र में नियंत्रित किया जाएगा और पूरी सुरंग में विशिष्ट स्थानों पर अग्निशामक उपलब्ध कराए जाएंगे।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1821044