आईबीएम एनएसडीसी के मध्य साझेदारी

प्रश्न-भारत में आईबीएम के ओपेन पी-टेक की शुरुआत कब हुई थी?
(a) जनवरी, 2020
(b) फरवरी, 2020
(c) मार्च, 2020
(d) अप्रैल, 2020
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 21 अगस्त, 2020 को आईबीएम ने भारत में शिक्षार्थियों को मुफ्त डिजिटल कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) के साथ साझेदारी किए जाने की घोषणा की।
  • इस साझेदारी के तहत आईबीएम अपने ओपेन पी-टेक मंच से ऑनलाइन पाठ्यक्रम तैयार करेगा और एनएसडीसी के ई-स्किल इंडिया पोर्टल के माध्यम से इसकी पेशकश की जाएगी।
  • इस साझेदारी के तहत आईबीएम ई-स्किल इंडिया पोर्टल पर 30 से अधिक ओपेन पी-टेक पाठ्यक्रमों को सूचीबद्ध करेगा, जिसकी प्रशिक्षण अवधि 60 घंटे से अधिक होगी।
  • इस पहल के तहत 18-22 वर्ष की आयु के युवाओं को साइबर सुरक्षा, ब्लॉकचेन, आर्टि फिशियल इंटेलीजेन्स और मशीन लर्निंग, क्लाउड इंटरनेट ऑफ थिंग्स जैसी तकनीकों के साथ-साथ व्यावसायिक कौशल जैसे पाठ्यक्रमों में नॉलेज पार्टनर के रूप में प्रशिक्षित किया जाएगा।
  • भारत में आईबीएम के ओपेन पी-टेक की शुरुआत मार्च, 2020 में हुई थी।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.livemint.com/companies/news/ibm-to-offer-free-training-in-new-it-technologies-partners-with-nsdc-11597995673609.html

https://www.thehindubusinessline.com/news/education/ibm-india-nsdc-tie-up-for-offering-free-digital-skills-training/article32413339.ece#:~:text=IBM%20today%20announced%20its%20collaboration,its%20Open%20P%2DTECH%20platform.