आईजीएनसीए ट्रस्ट का पुनर्गठन

Govt reconstitutes IGNCA, Ram Bahadur Rai named new president

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (IGNCA) ट्रस्ट का पुनर्गठन किया। इस केंद्र की स्थापना कब हुई थी?
(a) वर्ष 1982
(b) वर्ष 1989
(c) वर्ष 1989
(d) वर्ष 1987
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 14 अप्रैल, 2016 को केंद्र सरकार ने तत्काल प्रभाव से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (IGNCA) ट्रस्ट का पुनर्गठन किया।
  • ज्ञातव्य है कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र की स्थापना वर्ष 1987 में संस्कृति मंत्रालय के अधीन कला के क्षेत्र में अनुसंधान, शैक्षिक उद्यम तथा प्रचार-प्रसार करने वाली एक स्वायत्त संस्था के रूप में की गई थी।
  • इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के भारत में 3 क्षेत्रीय केंद्र क्रमशः बंगलुरू, वाराणसी तथा गुवाहाटी में स्थित हैं।
  • इसके अलावा केंद्र सरकार ने वरिष्ठ पत्रकार राम बहादुर राय को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र का अध्यक्ष नियुक्त किया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://timesofindia.indiatimes.com/india/Indira-Gandhi-National-Centre-for-the-Arts-board-reconstituted-Ram-Bahadur-Rai-named-president/articleshow/51823876.cms
http://www.univarta.com/news/india/story/447521.html
http://khabarindiatv.com/india/national-indira-gandhi-national-center-for-arts-management-has-restructured-473798
http://www.jansatta.com/national/ignca-board-reconstituted-journalist-ram-bahadur-rai-replaces-chinmaya-gharekhan/86000/