आईआरएसडीसी द्वारा रेलवे स्टेशनों के नवीनीकरण हेतु समझौता

प्रश्न-जून, 2019 में भारतीय रेलवे स्टेशन विकास निगम (आईआरएसडीसी) ने कितने रेलवे स्टेशनों के नवीनीकरण हेतु ‘रेलवे स्टेशन पुनर्विकास’ पर दो समझौता-ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए?
(a) 25
(b) 22
(c) 14
(d) 8
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • भारतीय रेलवे स्टेशन विकास निगम (आईआरएसडीसी) ने 22 रेलवे स्टेशनों के नवीनीकरण हेतु ‘रेलवे स्टेशन पुनर्विकास’ पर दो समझौता-ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किया।
  • 1- आईआरएसडीसी और दो केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यमों (सीपीएसई), ईपीआईएल (इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स इंडिया लिमिटेड) और ब्रिज एंड रूफ के बीच कोलाकाता टर्मिनल, कानपुर सेंट्रल, कल्याण जंक्शन, लुधियाना, हैदराबाद और उदयपुर सिटी सहित 14 रेलवे स्टेशनों के नवीनीकरण हेतु समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ।
  • आईआरएसडीसी और मेकॉन लिमिटेड के बीच अंधेरी, ब्रांद्रा टर्मिनस, रांची, चेन्नई, एग्मोर सहित 8 रेलवे स्टेशनों के नवीनीकरण हेतु समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ।
  • सीपीएसई इन 22 स्टेशनों के विकास पर विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करेगा और पुनर्विकास कार्यक्रम के कार्यान्वयन हेतु आईआरएसडीसी के परियोजना प्रबंधन सलाहकार के रूप में कार्य करेगा।
  • इस कार्यक्रम के तहत आईआरएसडीसी द्वारा 41 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास हेतु 6 सीपीएसई का चयन किया है, जिनके साथ शीघ्र ही समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित किया जाएगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.financialexpress.com/infrastructure/railways/indian-railways-to-redevelop-22-stations-to-world-standards-bandra-terminus-kolkata-kanpur-on-the-list/1618028/
https://www.aninews.in/news/national/general-news/irsdc-signs-two-moas-to-renovate-22-railway-stations20190622115751/
http://www.jammulinksnews.com/mb/newsdet.aspx?q=195545