आईआरएएसटीई परियोजना

प्रश्न-11 सितंबर‚ 2021 को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहां पायलट आधार पर एक कृत्रिम बुद्धिमत्त (आर्टिफिशियल इंटलिजेंस) संचालित परियोजना आईआरएएसटीई (iRASTE) का शुभारंभ किया है?
(a) पुणे में
(b) नागपुर में
(c) दिल्ली में
(d) गुरुग्राम में
उत्तर—(b)
संबंधित तथ्य

  • 11 सितंबर‚ 2021 को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर‚ महाराष्ट्र में पायलट आधार पर एक कृत्रिम बुद्धिमत्त (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) संचालित परियोजना आईआरएएसटीई (iRASTE) का शुभारंभ किया।
  • इसका उद्देश्य नागपुर में सड़क दुर्घटनाओं में 50 प्रतिशत तक की कमी लाना है।
  • यह परियोजना केंद्र सरकार‚ आईएनएआई‚ आईआईआईटी‚ हैदराबाद‚ सीएसआईआर-सीआरआरआई (केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान)‚ महिंद्रा एंड महिंद्रा और नागपुर नगर निगम के बीच सहयेाग पर आधारित है।
  • इस परियोजना के अंतर्गत ‘विजन जीरो’ दुर्घटन परिदृश्य की ओर अग्रसारित होने के लिए वाहन सुरक्षा‚ गतिशीलता विश्लेषण और बुनियादी सड़क ढांचे की सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित (फोकस) किया गया है।
  • नागपुर नगर निगम को संबंधित वाहनों को टकराव से बचने की तकनीक से लैस किया जाएगा‚ जिससे दुर्घटनाओं का खतरा 60 प्रतिशत तक किया जा सके।
  • इसके द्वारा पहली बार सेंसर के माध्यम से पूरे सड़क नेटवर्क पर संभावित जोखिम वाले स्थानों का मानचित्रण किया जाएगा।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.outlookindia.com/newsscroll/maha-gadkari-launches-aipowered-road-safety-initiative-in-nagpur/2158223