आईआईटी कानपुर-सीएससी में समझौता

e-Governance Services India partners IIT-Kanpur
प्रश्न-मई, 2019 में कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) ई-गवर्नेंस इंडिया लिमिटेड ने किस पहल को बढ़ावा देने हेतु भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर के साथ सझौता किया है?
(a) स्वच्छ भारत अभियान
(b) उन्नत भारत अभियान
(c) स्कूल चलो अभियान
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 3 मई, 2019 कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) ई-गवर्नेंस इंडिया लिमिटेड ने उन्नत भारत अभियान पहल को बढ़ावा देने हेतु भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर के साथ समझौता किया।
  • उन्नत भारत अभियान के तहत ये दोनों संस्थान मिलकर कानपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में समग्र विकास कार्य करेंगे।
  • उन्नत भारत अभियान के तहत आईआईटी कानपुर ने 15 उच्च संस्थानों के साथ साझेदारी की है।
  • यह सभी 15 उच्च शिक्षा संस्थान कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से गांवों में नागरिक सेवाएं एवं सुविधाएं उपलब्ध करवाएंगे।
  • यह संस्थान सीएससी चलाने वाले उद्यमियों को प्रशिक्षित करेंगे और उन्हें सौर ऊर्जा के उपभोग और स्वच्छता के संदर्भ में आईआईटी कानपुर के माध्यम से नवीनतम तकनीक के उपयोग संबंध में जानकारी प्रदान करेंगे।
  • ज्ञातव्य है कि उन्नत भारत अभियान मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा गांवों के समग्र एवं सतत विकास हेतु शुरू की गई एक पहल है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.tele.net.in/index.php?option=com_k2&view=item&format=pdf&id=25429:e-governance-services-india-partners-iit-kanpur-to-upscale-unnat-bharat-abhiyan&Itemid=39

https://www.thehindubusinessline.com/info-tech/e-governance-services-india-ties-up-with-iit-kanpur-to-upscale-unnat-bharat-abhiyan/article27023528.ece