आंध्र प्रदेश में तीन राजधानियों से संबंधित विधेयक मंजूर

प्रश्न-31 जुलाई, 2020 को आंध्र प्रदेश के राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन ने आंध्र प्रदेश की तीन राजधानियों से संबंधित विधेयक को मंजूरी प्रदान कर दी। इस विधेयक के अनुसार आंध्र प्रदेश की न्यायिक राजधानी कहां स्थापित की जाएगी?
(a) विशाखापत्तनम
(b) अमरावती
(c) कुर्नूल
(d) विजयवाड़ा
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 31 जुलाई, 2020 को आंध्र प्रदेश के राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन ने आंध्र प्रदेश की तीन राजधानियों से संबंधित विधेयक को मंजूरी प्रदान की।
  • मंजूर किए गए विधेयकों में ‘आंध्र प्रदेश विकेन्द्रीकरण एवं समग्र क्षेत्रों का समावेश विकास विधेयक, 2020’ और राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण (निरसन) विधेयक, 2020 शामिल हैं।
  • आंध्र प्रदेश सरकार की योजना के अनुसार, राज्य में निर्माणाधीन अमरावती को विधायी राजधानी, तटवर्ती विशाखापत्तनम को कार्यकारी राजधानी और कुर्नूल को न्यायिक राजधानी के रूप में स्थापित किया जाएगा।
  • उल्लेखनीय है कि यह निर्णय सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी जी.एन. राव की अध्यक्षता में बनी समिति के सुझावों के आधार पर लिया गया है।
  • आंध्र प्रदेश देश का पहला राज्य होगा, जिसकी अपनी तीन राजधानियां होंगी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.livemint.com/news/india/andhra-governor-gives-nod-to-cm-jagan-mohan-reddy-s-three-capital-plan-11596271636431.html