अष्टकोणीय डाक टिकट और स्मारक सिक्का जारी

PM Modi releases commemorative Rs 150 coins on Mahatma Gandhi’s 150th birth anniversary
प्रश्न-2 अक्टूबर, 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में साबरमती नदी के किनारे आयोजित ‘स्वच्छ भारत दिवस’ पर अष्टकोणीय डाक टिकट एवं कितने रुपये का स्मारक सिक्का जारी किया?
(a) 50 रुपये
(b) 100 रुपये
(c) 150 रुपये
(d) 200 रुपये
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 2 अक्टूबर, 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर अहमदाबाद में साबरमती नदी के किनारे आयोजित ‘स्वच्छ भारत दिवस’ पर अष्टकोणीय डाक टिकट एवं 150 रुपये का स्मारक सिक्का जारी किया।
  • अष्टकोणीय डाक टिकट देश में पहली बार जारी किया गया है।
  • इसमें महात्मा गांधी के जीवन और आंदोलनों का चित्रण किया गया है।
  • 150 रुपये का जारी स्मारक सिक्का 40 ग्राम चांदी से तैयार किया गया है।
  • इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने देश को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) घोषित किया।
  • 15 अगस्त, 2014 को स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री ने स्वच्छ भारत अभियान शुरू करने की घोषणा की थी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.moneycontrol.com/news/trends/pm-narendra-modi-releases-commemorative-rs-150-coins-on-mahatma-gandhi-150th-birth-anniversary-4497331.html

https://www.businessinsider.in/finance/news/commemorative-coins-news-uses-legal-tenders-gandhi-coin-and-stamps/articleshow/71416477.cms