अर्थ ओवरशूट डे

2018 Earth Overshoot Day

प्रश्न-वर्ष 2018 में ‘अर्थ ओवरशूट डे’ कब मनाया गया?
(a) 1 अगस्त
(b) 31 जुलाई
(c) 3 अगस्त
(d) 29 जुलाई
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 1 अगस्त, 2018 को संपूर्ण विश्व में ‘अर्थ ओवरशूट डे’ (Earth Overshoot Day) मनाया गया।
  • यह वह अनुमानित दिन है, जब मनुष्य उस वर्ष के लिए निर्धारित प्राकृतिक संसाधनों का उपभोग कर चुका होता है।
  • इस सीमा के बाद उपभोग उस वर्ष में प्रकृति द्वारा मनुष्य पर ऋण होता है।
  • इसलिए इस दिवस को पारिस्थितिक ऋण दिवस भी कहा जाता है।
  • इस दिवस का उद्देश्य पृथ्वी के सीमित संसाधनों के प्रति जागरुकता उत्पन्न करना तथा भावी पीढ़ियों के लिए उसे संरक्षित करना है।

संबंधित लिंक…
https://www.accuweather.com/en/weather-news/2018-earth-overshoot-day-weve-just-exhausted-a-years-worth-of-the-planets-resources/70005145
https://www.footprintnetwork.org/2018/06/13/earth-overshoot-day-2018-is-august-1-the-earliest-date-since-ecological-overshoot-started-in-the-early-1970s/
https://www.businessinsider.com/what-is-earth-overshoot-day-2018-why-earlier-than-ever-2018-7