अगले वर्ष से उ.प्र. बजट में 5 और मदें शामिल

प्रश्न-हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2019-20 से उत्तर प्रदेश बजट में 5 अतिरिक्त मानक मदों को शामिल किए जाने को मंजूरी प्रदान की गई। इस संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) पेंशन अवशेषों का भुगतान
(b) मकान किराया भत्ता
(c) नगर प्रतिकर भत्ता
(d) यात्रा भत्ता
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 1 अगस्त, 2018 को प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2019-20 से उत्तर प्रदेश बजट में पांच अतिरिक्त मानक मदों को शामिल किए जाने को मंजूरी प्रदान की गई है।
  • इन 5 मदों में पेंशन अवशेषों का भुगतान, मकान किराया भत्ता, नगर प्रतिकर भत्ता, प्रैक्टिस बंदी भत्ता और आउटसोर्सिंग सेवाओं के लिए भुगतान शामिल हैं।

संबंधित लिंक…
http://information.up.nic.in/attachments/files/5b619d7f-895c-497b-a3e4-0ce30af72573.pdf
https://satyodaya.com/%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%A6%E0%A5%87%E0%A4%B6/five-more-items-will-join-in-uttar-pradeshs-budget-next-year/