अरुंधति घोष

Arundhati Ghose

प्रश्न-25 जुलाई, 2016 को अरुंधति घोष का निधन हो गया। वह थीं-
(a) संगीतकार
(b) राजनीतिज्ञ
(c) चित्रकार
(d) राजनयिक
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 26 जुलाई, 2016 को पूर्व राजनयिक अरुंधति घोष का नई दिल्ली में निधन हो गया। वह 76 वर्ष की थीं।
  • उन्होंने वर्ष 1996 में जिनेवा में आयोजित निशस्त्रीकरण सम्मेलन में व्यापक परमाणु परीक्षण प्रतिबंध संधि (CTBT) वार्ता में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करके अहम भूमिका निभाई थी।
  • वह वर्ष 1995 से 1997 तक जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र कार्यालय में भारत की स्थायी प्रतिनिधि थीं।
  • इसके आलवा वह वर्ष 1998-2001 तक संयुक्त राष्ट्र महासचिव के सलाहकार बोर्ड की सदस्य तथा वर्ष 1998 से 2004 तक संघ लोक सेवा आयोग की सदस्य रहीं।
  • उन्हें बांग्लादेश सरकार द्वारा ‘फ्रेंडस ऑफ लिबरेशन वार ऑनर’ (Friends of Liberation War Honour) से मार्च, 2012 में सम्मानित किया गया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://indianexpress.com/article/india/india-news-india/former-diplomat-arundhati-ghose-passes-away-2936661/
http://www.thehindu.com/news/national/arundhati-ghose-19402016-obituary-a-diplomat-for-war-and-peace/article8901718.ece
https://en.wikipedia.org/wiki/Arundhati_Ghose