अमेरिकी तथा तुर्की सेनाओं द्वारा उत्तरी सीरिया में संयुक्त गश्त की योजना

प्रश्न-निम्न कथनों पर विचार करें-
1. अमेरिका तथा तुर्की दोनों ही नाटो (NATO) के सदस्य देश हैं।
2. उत्तरी सीरिया के मनबिज में अमेरिकी सेनाओं की उपस्थिति के कारण तुर्की सेनाओं से टकराव की स्थिति से बचने के लिए संयुक्त गश्त की योजना बनाई गई है।
3. सीरिया के मनबिज में ‘कुर्दिश’ लड़ाके तुर्की में विभाजनकारी शक्तियों को बल देते हैं।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सत्य है/हैं –

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) केवल 3
(d) सभी 1, 2, 3
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • अगस्त, 2018 में अमेरिका तथा तुर्की ने उत्तरी सीरिया में सुरक्षा बढ़ाने के लिए संयुक्त गश्त करने की योजना बनाई है।
  • उत्तरी सीरिया के मनबिज शहर में उपस्थित ‘पीपुल्स प्रोटेक्शन युनिट्स (वाईपीजी) को तुर्की ‘कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी’ की सीरियाई शाखा कहा जाता है।
  • ध्यातव्य है कि ‘कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी’ तुर्की की आंतरिक अशांति का कारक है।
  • सीरिया के वाईपीजी लड़ाकों को अमेरिका का समर्थन प्राप्त है।
  • उत्तरी सीरिया का ‘मनबिज शहर’ तुर्की की सीमा से सटा हुआ है।
  • तुर्की लंबे समय से सीरिया के ‘मनबिज शहर’ से वाईपीजी लड़ाकों को हटाने का आग्रह कर रहा है।
  • ज्ञातव्य है कि अमेरिका एवं तुर्की दोनों ही नाटो के सदस्य हैं
  • ज्ञात हो इससे पूर्व तुर्की एवं अमेरिका दोनों देश अलग-अलग स्वतंत्र रूप से मनजिब शहर में गश्त करते थे जिसके चलते तुर्की सेनाओं को नियंत्रित क्षेत्र की सुरक्षा करने में अवरोध का सामना करना पड़ता था।

लेखक – राजन शुक्ला

संबंधित लिंक…
https://www.business-standard.com/article/news-ians/us-turkey-plan-to-conduct-combined-patrols-in-syria-118082900532_1.html
http://www.xinhuanet.com/english/2018-08/29/c_137427349_2.htm