अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के नए निदेशक

Mike Pompeo as Director of the Central Intelligence Agency of US

प्रश्न-हाल ही में अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए (CIA) का नया निदेशक किसे नियुक्त किया गया?
(a) अजित पई
(b) निक्की हैले
(c) माइक पोंपियो
(d) माइक पेंस
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 23 जनवरी, 2017 को अमेरिकी सीनेट ने पूर्व कांग्रेस सदस्य माइक पोंपियो (Mike Pompeo) को खुफिया एजेंसी सीआईए (CIA: Central Intelligence Agency) का नया निदेशक नियुक्त किया।
  • इन्होंने जॉन ब्रेनन का स्थान ग्रहण किया, जो 20 जनवरी, 2017 को सेवानिवृत्त हुए।
  • उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने उन्हें शपथ दिलाई।
  • गौरतलब है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पद की शपथ लेने से पूर्व ही उनको सीआईए का निदेशक नामित किया गया था।
  • अमेरिकी सीनेट ने उनके नाम को 32 के मुकाबले 66 मतों  से मंजूरी दी।
  • ज्ञातव्य है कि सीआईए की स्थापना 18 सितंबर, 1947 को हुई थी।

संबंधित लिंक
https://greatagain.gov/president-elect-donald-j-3e652b8d0d07#.cm8moy8h7
https://www.washingtonpost.com/world/national-security/senate-confirms-mike-pompeo-as-cia-director/2017/01/23/e54b994e-de84-11e6-ad42-f3375f271c9c_story.html?utm_term=.2f38a8ae7f68
https://www.law.cornell.edu/uscode/text/50/3036