अमृत जनरेशन अभियान

प्रश्न – अमृत जनरेशन अभियान से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।
1. 7 जून‚ 2023 को केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने इस अभियान का शुभारंभ किया।
2. अमृत जनरेशन अभियान: नए भारत के सपने पहल को महिला एवं बात विकास मंत्रालय ने मेटा (फेसबुक) के सहयोग से शुरू किया।
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा सही हैं
(a) केवल 1 (b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (c)

  • यह पहल प्रतिभागियों को अपनी रचनात्मकता दिखाने और अपनी महत्वाकांक्षाओं को साझा करने के लिए प्रोत्साहित करता है।

लेखक-सुरेंद्र वर्मा

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1930589