‘अबाबील’ मिसाइल का सफल परीक्षण

Pakistan conducts first flight test of Ababeel surface-to-surface missile

प्रश्न-हाल ही में पाकिस्तान द्वारा नाभिकीय सक्षम ‘अबाबील’ मिसाइल का पहला परीक्षण सफलतापूर्वक कि किया गया। यह मार करती है-
(a) सतह से सतह
(b) हवा से हवा
(c) सतह से हवा
(d) हवा से सतह
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 24 जनवरी, 2017 को पाकिस्तान ने नाभिकीय सक्षम बैलेस्टिक मिसाइल ‘अबाबील’ का पहला परीक्षण सफलतापूर्वक किया।
  • ‘अबाबील’ सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल है।
  • इस मिसाइल की मारक क्षमता अधिकतम 2200 किलोमीटर है।
  • यह मिसाइल मल्टिपल इंडिपेडेंट री इंट्री व्हीकल (MIRV) प्रौद्योगिकी का उपयोग कर एक साथ अनेक आयुध ले जाने में सक्षम है।
  • यह उच्च सटीकता के साथ दुश्मन के राडारों को मात देते हुए एक साथ अनेक लक्ष्यों को भेद करता है।
  • पाकिस्तान इस क्षमता को हासिल करने वाला विश्व का सातवां देश है।
  • इससे पूर्व एमआईआरवी क्षमता के विशिष्ट क्लब में शामिल परमाणु शक्ति संपन्न देश-ब्रिटेन, फ्रांस, रूस, संयुक्त राज्य अमेरिका, चीन और भारत हैं।

In Association with Amazon.in

संबंधित लिंक

https://www.ispr.gov.pk/front/main.asp?o=t-press_release&id=3705#pr_link3705
http://www.dawn.com/news/1310452
http://tribune.com.pk/story/1305179/pakistan-conducts-first-flight-test-surface-surface-missile/
https://en.dailypakistan.com.pk/headline/pakistan-conducts-first-successful-flight-test-of-ababeel-surface-to-surface-long-range-missile/