अफगानिस्तान के पूर्व अंतरिम राष्ट्रपति का निधन

Afghan mujahideen fighter turned president dies

प्रश्न-अफगान नेता सिबगातुल्ला मुजादीदी के विषय में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) ये मुजाहिद्दीन कमांडर थे।
(ii) इन्होंने अंतरिम राष्ट्रपति का पद संभाला था।
(iii) इन्होंने अफगान असेंबली लोया जिरगा के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया था। नीचे कूट में से सही उत्तर चुनें:
कूटः
(a) (i) और (ii)
(b) (ii) और (iii)
(c) (i) और (iii)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 12 फरवरी, 2019 को अफगानिस्तान के पूर्व अंतरिम राष्ट्रपति तथा पूर्व अफगान मुजाहिद्दीन कमांडर सिबगातुल्ला मुजादीदी (Sibghtullah Mujadedi) का निधन हो गया।
  • वर्ष 1992 में अफगान कम्युनिस्ट शासन के पतन के पश्चात मुजादीदी देश के अंतरिम राष्ट्रपति बनाए गए थे।
  • मुजाहिद्दीन नेताओं द्वारा किए गए शक्ति-हस्तातंरण समझौते के अंतर्गत इन्होंने केवल दो महीने अंतरिम राष्ट्रपति का पद संभाला था।
  • इन्होंने वर्ष 2001 में तालिबान के पतन के बाद अफगानिस्तान की राजनीति में प्रमुख भूमिका निभाना जारी रखा था।
  • अफगानिस्तान असेंबली (लोया जिरगा) की वर्ष 2003 में अध्यक्षता सिबधातुल्ला द्वारा की गई थी, जिसने तालिबान युग के बाद के लिए संविधान की मंजूरी दी थी।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://english.alarabiya.net/en/News/world/2019/02/12/Afghan-mujahideen-fighter-turned-president-dies.html

https://www.washingtonpost.com/local/obituaries/sibghatullah-mujadidi-afghanistans-first-president-after-war-with-soviets-dies-at-93/2019/02/12/bfa4ebba-2eea-11e9-813a-0ab2f17e305b_story.html?noredirect=on&utm_term=.63551165a5ec