अपोलो-11 मिशन के 50 वर्ष

https://www.cnet.com/news/apollo-11-50th-anniversary-quick-guide-to-the-first-moon-landing/

प्रश्न-जुलाई, 2019 में अपोलो-11 मिशन के 50 वर्ष पूर्ण हो गए। यह मिशन कब प्रक्षेपित किया गया था?
(a) 16 जुलाई, 1969 को
(b) 17 जुलाई, 1969 का
(c) 18 जुलाई, 1969 को
(d) 20 जुलाई, 1969 को
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 16 जुलाई, 2019 को अपोलो-11 मिशन के प्रक्षेपण के 50 वर्ष पूर्ण हो गए।
  • उल्लेखनीय है कि अपोलो-11 मिशन को अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित कैनेडी स्पेस सेंटर से सैटर्न-V (Saturn-V) रॉकेट द्वारा 16 जुलाई, 1969 को प्रक्षेपित किया गया था।
  • इस मिशन के माध्यम से किसी अन्य खगोलीय पिंड (पृथ्वी के अतिरिक्त) पर पहली बार मनुष्य की लैंडिंग संभव हुई थी।
  • अपोलो-11 अंतरिक्षयान में अमेरिकी अंतरिक्षयात्री नील आर्मस्ट्रांग, बज एलिड्रन तथा माइकल कॉलिंस सवार थे।
  • इस मिशन के तहत जहां आर्मस्ट्रांग तथा एल्ड्रिन ने चंद्रमा की सतह पर उतरने वाले प्रथम मनुष्य होने का गौरव प्राप्त किया (20 जुलाई, 2019) वहीं कॉलिंस कमांड मॉड्यूल (Command Module) में सवार होकर चंद्रमा की कक्षा में ही रहे।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.nasa.gov/specials/apollo50th/events.html
https://www.cbsnews.com/news/apollo-11-anniversary-sees-nasa-astronaut-aboard-russian-rocket-today-2019-07-20/
https://www.cnet.com/news/apollo-11-50th-anniversary-quick-guide-to-the-first-moon-landing/