अपनी गड्डी अपना रोजगार योजना

Punjab launches 'Apni Gaddi Apna Rozgar' scheme

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य की सरकार द्वारा अपनी गड्डी अपना रोजगार योजना शुरू करने की घोषणा की गई?
(a) हरियाणा
(b) पंजाब
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) उत्तराखंड
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 25 जुलाई, 2017 को पंजाब सरकार ने ‘अपनी गड्डी अपना रोजगार’ योजना लांच करने की घोषणा की।
  • यह योजना उबर के सहयोग से शुरू की गयी है।
  • इस अवसर पर 100 उबर मोटो बाइक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
  • इस योजनान्तर्गत राज्य सरकार सस्ती (आर्थिक सहायता द्वारा) दरों पर बेरोजगार युवाओं को वाणिज्यिक दो पहिया और चार पहिया वाहन उपलब्ध कराएगी।
  • योजना का उद्देश्य युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करना और पंजाब में बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध कराना है।
  • उबर द्वारा 1 वर्ष में 10,000 और आगामी पांच वर्षों में 45,000 उद्यमशीलता के अवसर पैदा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

संबंधित लिंक
http://economictimes.indiatimes.com/small-biz/startups/punjab-launches-apni-gaddi-apni-rozgar-scheme/articleshow/59760067.cms
https://www.patrika.com/news/mohali/government-will-create-25-lakh-employment-opportunities-in-five-years-manpreet-badal-1632105/
http://hindi.news18.com/news/haryana/chandigarh-city-government-launch-bike-taxis-is-punjab-with-uber-for-employment-1057502.htm