अन्तर्राज्यीय परिवहन समझौता

An inter-state agreement to strengthen bus travel between UP-Rajasthan inked

प्रश्न-हाल ही में उत्तर प्रदेश और किस राज्य के बीच बस सेवाओं को सुदृढ़ करने हेतु अन्तर्राज्यीय परिवहन समझौते पर हस्ताक्षर किया गया?
(a) हरियाणा
(b) राजस्थान
(c) मध्य प्रदेश
(d) उत्तराखंड
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 13 जून, 2017 को उत्तर प्रदेश और राजस्थान राज्य के बीच बस सेवाओं को सुदृढ़ करने हेतु अंतर्राज्यीय परिवहन समझौते पर हस्ताक्षर किया गया।
  • इस समझौते पर प्रमुख सचिव परिवहन, राजस्थान सरकार शैलेंद्र अग्रवाल और उत्तर प्रदेश की परिवहन सचिव अराधना शुक्ला ने हस्ताक्षर किए और अभिलेखों का आदान-प्रदान किया।
  • दिल्ली और राजस्थान तथा उत्तर प्रदेश के अनेक शहर इस समझौते से सीधी बस सेवाओं से जुड़ जाएंगे।
  • समझौते के अंतर्गत दोनों राज्यों की बसें निकटस्थ राज्यों यथा मध्य प्रदेश एवं हरियाणा में भी प्रवेश कर सकती हैं।
  • इस समझौते से 199 मार्गों पर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा राजस्थान में प्रतिदिन कुल 56,774 किमी. तथा राजस्थान पथ परिवहन निगम द्वारा उत्तर प्रदेश में प्रतिदिन कुल 56,558 किमी. का संचालन होगा।

संबंधित लिंक
http://information.up.nic.in/View_Hindinews.aspx?id=341
http://upnews360.in/newsdetail/75125/hi
http://upnews360.in/newsdetail/75125/en