अनुजा रवींद्र धीर

Anuja Dhir becomes first non-white circuit judge at Old Bailey

प्रश्न-हाल ही में अनुजा रवींद्र धीर किस देश के कोर्ट में पहली अश्वेत जज बनीं?
(a) अमेरिका
(b) कनाडा
(c) ब्रिटेन
(d) मैक्सिको
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • अप्रैल, 2017 में भारतीय मूल की अनुजा रवींद्र धीर लंदन की ओल्ड बैली कोर्ट की पहली अश्वेत जज बनीं।
  • इसके साथ ही वह कोर्ट में सबसे कम उम्र की सर्किट जज भी बनीं।
  • उनका जन्म स्कॉटलैंड के ड्यूंडी में हुआ था। वह भारतीय अप्रवासी दंपत्ति की संतान हैं।

संबंधित लिंक
https://www.theguardian.com/law/2017/apr/08/anuja-dhir-becomes-first-non-white-circuit-judge-at-old-bailey
http://www.bbc.com/news/uk-39537439
http://naidunia.jagran.com/world-woman-of-indian-origin-becomes-first-black-judge-in-london-court-1094739