अंबेडकर जयंती पर प्रदर्शनी का आयोजन

प्रश्न-हाल ही में उत्तर प्रदेश में कहां डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर की जयंती पर ‘बौद्ध’ कला पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया?
(a) उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग
(b) उत्तर प्रदेश राज्य संग्रहालय, लखनऊ
(c) लोक कला संग्रहालय, लखनऊ
(d) राजकीय बौद्ध संग्रहालय, गोरखपुर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 14 अप्रैल, 2018 को भारत रत्न डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर की 127वीं जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य संग्रहालय, लखनऊ की अस्थायी वीथिका में पुरातत्व अनुभाग के संग्रह में स्थित कलाकृतियों द्वारा ‘बौद्ध’ कला पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
  • इस प्रदर्शनी का उद्घाटन निदेशक, राज्य संग्रहालय, लखनऊ द्वारा किया गया।
  • इस प्रदर्शनी में बुद्ध के जीवन की प्रमुख घटनाओं को प्रस्तर प्रतिमाओं, मृण्यमूर्तियों व छायाचित्रों के माध्यम से दर्शकों के अवलोकनार्थ प्रदर्शित किया गया।
  • ज्ञातव्य है कि बुद्ध की प्रतिमाओं का निर्माण (पुरातात्विक साक्ष्यों के आधार पर) कुषाण काल में मथुरा एवं गांधार शैली में बहुतायत रूप में हुआ।

संबंधित लिंक
http://information.up.nic.in/attachments/files/5ad2107c-4684-43f7-a3fa-742b0af72573.pdf