अंबूबाची महोत्सव

Ambubasi Festival 2017

प्रश्न-प्रसिद्ध ‘अंबूबाची महोत्सव’ किस राज्य में मनाया जाता है?
(a) त्रिपुरा
(b) असम
(c) झारखंड
(d) केरल
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 22 जून, 2017 को असम का प्रसिद्ध ‘अंबूबाची महोत्सव’ शुरू हुआ।
  • इस महोत्सव के तहत राज्य के प्रसिद्ध कामाख्या मंदिर में मेला लगता है।
  • यह मंदिर गुवाहाटी से लगभग 9 किमी. दूर नीलांचल पहाड़ी पर स्थित है।
  • इस मंदिर को देवी के सभी 51 शक्तिपीठों में से बहुत खास माना जाता है।
  • धर्मग्रंथों के अनुसार, यहां पर देवी सती का योनिभाग गिरा था।
  • यहां पर देवी की मूर्ति नहीं बल्कि योनी भाग की पूजा होती है, जिसे सदैव फूलों से ढककर रखा जाता है।

संबंधित लिंक
http://www.patrika.com/news/miscellenous-india/mother-kamakhya-devi-ambubachi-festival-devotees-arrived-in-guwahati-in-the-number-of-millions-1605955/
https://religion.bhaskar.com/news/JM-TID-ambubachi-mela-2017-at-kamakhya-temple-5626822-PHO.html
http://www.hindu-blog.com/2009/06/ambubachi-mela-ambubasi-festival-in.html