अंतरराष्ट्रीय सूरजमुखी बीज और तेल सम्मेलन, 2019

Third International Sunflower Seed & Oil Conference to be Held in Mumbai

प्रश्न-निम्नलिखित में से किस भारतीय शहर में अंतरराष्ट्रीय सूरजमुखी बीज और तेल सम्मेलन (ISSOC) 2019 का आयोजन किया जाएगा?
(a) मुंबई
(b) नई दिल्ली
(c) चेन्नई
(d) अहमदाबाद
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 19-20 जुलाई, 2019 के मध्य मुंबई में अंतरराष्ट्रीय सूरजमुखी बीज और तेल सम्मेलन (ISSOC) 2019 का आयोजन किया जाएगा।
  • सम्मेलन का आयोजन सॉल्वेंट एक्सटैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (SEA) द्वारा किया जाएगा।
  • सम्मेलन में वैश्विक उद्योग नेतृत्वकर्ता, विशेषज्ञ, अनुसंधानकर्ता और सरकारी प्रतिनिधि शामिल होंगे।
  • केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयुष गोयल सम्मेलन के मुख्य अतिथि होंगे।
  • सूरज मुखी के बीज एवं तेल में रूचि रखने वाले विश्व भर के लगभग 300 प्रतिनिधि सम्मेलन में भाग लेंगे।
  • ध्यातव्य है कि लगभग 2.8 मिलियन टन आयात के साथ भारत विश्व का सबसे बड़ा सूरजमुखी के तेल का आयातक है।
  • सूरजमुखी के तेल का वैश्विक निर्यात लगभग 9.6 मिलियन टन है।
  • वर्ष 2018-19 में सूरजमुखी के बीज का वैश्विक उत्पादन 51.41 मिलियन टन अनुमानित है। 19.45 मिलियन टन सूरजमुखी तेल और 20.90 मिलियन टन सूरजमुखी भोजन का अनुमान है।
  • विश्व में सूरजमुखी के अग्रणी उत्पादक देश यूक्रेन, रूस एवं अर्जेंटीना हैं।
  • सूरजमुखी तेल के अग्रणी आयातक देश भारत, चीन, ईरान, इराक, मिस्र, तुर्की और यूरोपीय यूनियन हैं।
  • सूरजमुखी खाद्य (Meal) के अग्रणी आयातक देश चीन, तुर्की, फ्रांस, नीदरलैंड्स आदि हैं।
  • उल्लेखनीय है कि वर्ष 2015 में रोम (इटली) में ‘अंतरराष्ट्रीय सूरजमुखी तेल संघ (ISOA) की स्थापना की गई थी।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://krishijagran.com/agriculture-world/third-international-sunflower-seed-oil-conference-to-be-held-in-mumbai/
https://www.thehindubusinessline.com/economy/agri-business/india-to-host-3rd-global-sunflower-seed-meet-on-july-19/article28270322.ece
https://www.sunflowernsa.com/about/