अंतरराष्ट्रीय सांख्यिकी पुरस्कार-2016

International Prize in Statistics 2016

प्रश्न-प्रथम अंतरराष्ट्रीय सांख्यिकी पुरस्कार प्रथम बार कब प्रदान किया गया?
(a) 2010
(b) 2015
(c) 2016
(d) 2011
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 20 अक्टूबर, 2016 को ब्रिटेन के प्रमुख सांख्यिकीविद् डेविड कॉक्स (David Cox) को प्रथम अंतरराष्ट्रीय सांख्यिकी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
  • इन्हें यह पुरस्कार चिकित्सा, विज्ञान और अभियांत्रिकी के क्षेत्र में अस्तित्व विश्लेषण तंत्र को प्रयुक्त करने के लिये प्रदान किया गया है।
  • यह पुरस्कार सांख्यिकी के क्षेत्र का सर्वोच्च अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार है।
  • इस पुरस्कार के तहत 75 हजार अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि प्रदान की जाती है।
  • यह पुरस्कार प्रत्येक दूसरे वर्ष अंतरराष्ट्रीय सांख्यिकी पुरस्कार फाउंडेशन द्वारा ऐसे व्यक्ति या समूह को प्रदान किया जाता है जिसने उन्नत (Advance) विज्ञान, अभियांत्रिकी और मानव कल्याण के लिए सांख्यिकी का उपयोग करके श्रेष्ठ उपलब्धि प्राप्त की हो।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://statprize.org/pdfs/Press-Release-International-Prize-Winner.pdf